Nepal Gen Z Andolan : भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ़ सड़कों पर उतरे युवा, 20 की मौत, सैकड़ों घायल
Nepal Gen Z Andolan:- नेपाल इन दिनों बड़े राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल से गुजर रहा है। नेपाल सरकार द्वारा 26 सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के के बाद वहाँ के युवा गुस्से में हैं और इसके विरोध में आंदोलन करने अब निकलकर सड़कों पर उतर आया आएं हैं । इस विरोध को अब ‘Gen Z Revolution’ नाम दिया जा रहा है।
कैसे शुरू हुआ यह आंदोलन?
Nepal Gen Z Andolan:- 4 सितंबर को नेपाल सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब, ट्विटर (अब X), इंस्टाग्राम समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर रोक लगाने की घोषणा की थी। सरकार का तर्क था कि ये कंपनियाँ नेपाल में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं कर रही थीं। लेकिन जनता और खासकर युवाओं ने इसे सेंसरशिप और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बताया हैं ।
सड़कों पर युवाओं का गुस्सा
Nepal Gen Z Andolan:- सोमवार को राजधानी काठमांडू से लेकर नेपाल के कई शहरों में हज़ारों युवा सड़कों पर आ गए , जिनमें से कई प्रदर्शनकारी स्कूल और कॉलेज यूनिफॉर्म में थे। प्रदर्शनकारी अपने साथ नेपाली राष्ट्रीय ध्वज और तख्तियाँ लेकर उतर आए। तख्तियों पर लिखा था –
“सोशल मीडिया नहीं, भ्रष्टाचार बंद करो”
“हमारी आवाज़ पर ताले नहीं लगेंगे”
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के संसद भवन की ओर मार्च किया और कई जगह पुलिस बैरिकेड्स तोड़ डाले। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने आँसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। कई जगह गोली भी चली , जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 400 से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं । 20 लोगों के मौत से ये आंदोलन और उग्र हो गया है।
Table of Contents
प्रदर्शन से हालात बेकाबू, कर्फ्यू लगा
Nepal Gen Z Andolan:- 20 लोगों के मौत से ये आंदोलन और उग्र हो गया है, प्रदर्शनकारी इस एक्शन से भड़क गए। हिंसा फैलने के बाद राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया। भारत सीमा के नज़दीक भी सख्त पाबंदियाँ लागू की गईं है। स्थिति को संभालने के लिए नेपाल की सेना को तैनात करना पड़ा।
लोगों का क्या कहना है ?
Nepal Gen Z Andolan:- प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये सिर्फ Gen Z का आंदोलन नहीं है। इसमें हर उम्र हर वर्ग के लोग शामिल हैं। यह आंदोलन कुप्रशासन, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ़ जनता का आक्रोश है और यह आंदोलन अब एक बड़ी लड़ाई में बदल चुका है।
इस्तीफ़े और राजनीतिक हलचल
Nepal Gen Z Andolan:- विरोध बढ़ने पर नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफ़ा दे दिया। वहीं प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि सरकार देश की संप्रभुता और कानून के साथ समझौता नहीं करेगी। उन्होंने सोशल मीडिया कंपनियों पर आरोप लगाया कि वे नेपाल के नियम-कानून का पालन नहीं कर रही हैं।
नेपाल में Gen Z आंदोलन कब और क्यों शुरू हुआ?
यह आंदोलन 4 सितंबर 2025 को नेपाल सरकार द्वारा 26 सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर बैन लगाने और लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ़ शुरू हुआ।
इस आंदोलन को ‘Gen Z’ क्यों कहा जा रहा है?
इस आंदोलन की शुरुआत युवाओं, खासकर Gen Z पीढ़ी ने की थी। हालांकि अब इसमें हर आयु वर्ग के लोग शामिल हो चुके हैं।
नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन क्यों लगाया?
नेपाली सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया कंपनियों ने नेपाल में पंजीकरण (registration) नहीं कराया था। लेकिन जनता इसे सेंसरशिप और आवाज़ दबाने की बात कह रही है।
Also read…